Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के पिता स्वर्गीय डॉ. अशोक कुमार वर्मा (Dr. Ashok Kumar Verma) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि आर्पित की।

आपको बता दें कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बिहार शरीफ के बारादरी मोहल्ले स्थित मनीष कुमार वर्मा के आवास पर किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से नालंदा कॉलेज परिसर में उतरे, जहां से सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने स्वर्गीय डॉ. अशोक कुमार वर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ये भी पढ़ेंः Bihar खेल विश्वविद्यालय, राजगीर में प्रथम अकादमिक व एक्टिविटी परिषद की बैठक संपन्न

ये भी पढ़ेंः Bihar में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल की शुरुआत, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने किया लॉन्च
इस अवसर पर मनीष कुमार वर्मा ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा न केवल उनके पिता थे, बल्कि एक समर्पित चिकित्सक के रूप में वर्षों तक बिहार शरीफ के लोगों की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिताजी ने कई गंभीर मरीजों का इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया। आज उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री का आकर श्रद्धांजलि देना हमारे लिए सम्मान की बात है।’

