Bihar

Bihar News: CM नीतीश ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें: Bihar: पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में बिहार सड़क दुर्घटना में हुयी मौत पर CM नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: Patna: CM नीतीश ने बिहार वासियों को 4 बड़े तोहफ़े दिए

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।