Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने वैशाली में बने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप, का लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें: Bihar News: अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा

कार्यक्रम में दुनिया भर के करीब 15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। करीब 72 एकड़ भूमि पर निर्मित इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है और इस स्तूप का निर्माण में 550.48 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है।
ये भी पढ़ें: Patna: डॉग बाबू’ के नाम से बने आवास प्रमाण-पत्र! मामले में कड़ी कार्रवाई

