Bihar

Bihar News: समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के निर्देश..गुणवत्ता के साथ विकाश कार्यों में लाएं तेजी

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सरकार के निगमों, समितियों, प्राधिकरणों और अभिकरणों की समीक्षात्मक बैठक उच्चस्तरीय हाईब्रिड मोड में आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन योजना और विकास विभाग ने किया। मुख्य सचिव ने निगमों, समितियों, प्राधिकरणों और अभिकरणों को योजनाओं की त्वरित प्रगति सुनिश्चित करने और उच्चतम गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर शपथ

आपको बता दें कि बैठक में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, सड़क विकास निगम लिमिटेड, पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, आवास बोर्ड, पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड, बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड और औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में लिया हिस्सा

स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग और भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

ये भी पढ़ेः Bihar: 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को मिला गोल्ड मेडल

बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएं

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय और भौतिक प्रगति, पीएल खाते और बैंक खातों में उपलब्ध राशि की स्थिति, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी, ऑडिट स्थिति, कंपनी अधिनियम और सहकारिता अधिनियमों के अनुपालन की स्थिति, विजन-2030 के पांच प्रमुख बिंदु, आंतरिक संसाधनों में वृद्धि की योजना, मानव बल की स्थिति, फ्लैगशिप योजनाओं की अद्यतन स्थिति, प्रगति रिपोर्ट के लिए पोर्टल की स्थिति, अनुश्रवण की व्यवस्था और वार्षिक लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।