एसटीएफ और बिहार पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई
16 हथियार तस्करों को भी दबोचा
Bihar News: बिहार में अवैध तरीके से हथियार बनाकर उसकी खरीद बिक्री करने वालों के खिलाफ एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम ने जुलाई माह में संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें अवैध तरीके से संचालित पांच मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी गई। साथ ही इसमें शामिल 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाई-वे के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
विदित हो कि राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गया है। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के साथ ही अवैध तरीके से हथियार की खरीद बिक्री पर करने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है। बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जुलाई माह में अभियान चलाकर पांच मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया है। आंकड़ों की माने तो एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम 28 जुलाई 25 तक भागलपुर जिले के रतिपुर दियारा नाथनगर, मधुबनी जिले के खजौली थाना इलाके के इनरवा गांव, हाजीपुर, मुंगेर जिले के नयाराम नगर में छापेमारी कर पांच मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है।
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 16 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए भागलपुर मुंगेर के बीच दियारा इलाके में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों की पुलिस टीम भी अवैध तरीके से हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ का आर्म्स सेल भी लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बिहार पुलिस लोगों से सहयोग करने की अपील की है ताकि अवैध तरीके से होने वाले हथियारों की तस्करी पर रोक लग सके।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बैक-टू-बैक ब्रिलियंस नन्या और तन्मय ने CCCC 13.0 की पहली ऑनलाइन राउंड में मारी बाज़ी
विदित हो कि राज्य के मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर और बेगूसराय जिले के दियारा इलाके में असामाजिक तत्व अपनी शरण स्थली बनाते है और वहीं से अवैध हथियारों का धंधा करते हैं।

