Bihar News: बिहार में टीचर्स के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए
Bihar News: बिहार में टीचर्स (Bihar Teachers) के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार (Bihar) में टीचरों के तबादले (Transfers) चरणबद्ध तरीके से होगा। तबादलों के पहले चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें असाध्य रोग जैसे कैंसर, किडनी, लीवर, और हृदय रोग (Heart Disease) से पीड़ित शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। इनके ट्रांसफर के बाद दिव्यांग, ऑटिज्म ग्रस्त शिक्षक, विधवा, और परित्यक्ता को भी इस चरण में ट्रांसफर का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar: CM नीतीश ने अवैध खनन की सूचना देने वाले ‘बिहारी योद्धाओं’ को पुरस्कार देने के कार्यक्रम का किया शुभारंभ

आपको बता दें कि टीचर्स के तबादलों के दूसरे चरण में पति-पत्नी की तैनाती का समायोजन होगा। पति-पत्नी के एक ही स्थान पर कार्य करने के आधार पर ट्रांसफर की प्रक्रिया लागू की जाएगी। वहीं तीसरे चरण में महिला शिक्षकों के ऐच्छिक ट्रांसफर पर फोकस महिला शिक्षकों को दूरी के आधार पर ऐच्छिक ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की जाएगी। चौथे चरण में पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक ट्रांसफर भी दूरी के आधार पर किया जाएगा।

एक-एक कर होगी प्रथम श्रेणी के ट्रांसफर पर समीक्षा
बता दें कि प्रथम श्रेणी के ट्रांसफर के लिए वन बाय वन प्रक्रिया के तहत गहराई से विचार होगा। फेज वाइज आवेदन की फिर से गहन स्क्रूटनी की जाएगी। स्क्रूटनी के लिए 16 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस प्रक्रिया में डाटा ऑपरेटरों को शामिल नहीं किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Bihar: राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के 95 छात्रों का Efftronics Systems Pvt. Ltd. में चयन

ई-शिक्षा कोष पर मिलेगी पूरी जानकारी
ट्रांसफर से जुड़ी सभी जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। SMS और टेलीफोन के जरिए कोई सूचना प्रदान नहीं की जाएगी। शिक्षकों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने आवेदन और दस्तावेजों को प्रस्तुत करें ताकि प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।


