कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को तेजी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार में 39 सीटों पर कब्जा किया था पर उस समय NDA के साथी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुआ करते थे। लेकिन अब स्थिति बिल्कुल अलग है और नीतीश कुमार अब लालू यादव की पार्टी राजद से जा मिले है।इसलिए अब NDA के लिए राह थोड़ी कठिन नज़र आने लगी है। लेकिन ताजा सर्वे में एनडीए को 2019 के मुकाबले नुकसान होता दिख रहा है वो बात अलग है कि ‘INDIA’ के मुकाबले एनडीए को फायदा हो रहा है।
पिछले महीने जुलाई में ही सर्वे हुआ था. टीएनएन (TNN Survey) और इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (CNX Survey) में नतीजे देख कर यही लगता है कि मुकाबले दोनों तरफ बहुत कांटे का होने जा रहा है।
टीएनएन के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 22-24 सीट तो महागठबंधन को 16 से 18 सीट मिलता हुआ दिख रहा है
तो वहीं सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी को 20 सीट,राजद और जदयू को 7-7 सीट और चिराग की पार्टी को 2 सीट ,कांग्रेस को भी 2 सीट मिलता है दिख रहा है इसके अलावा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 1-1 सीट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।