Bihar

Bihar: जितिया पर्व के दौरान बड़ा हादसा, गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे 40 लोगों की मौत

Trending बिहार
Spread the love

Bihar में जितिया पर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया है।

Bihar News: पूरे देशभर में बुधवार को जितिया व्रत (Jitiya Vrat) मनाया गया। इस जितिया पर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि अलग-अलग शहरों में हुए हादसों में करीब 50 लोगों के उफनती गंगा में डूबने की खबर सामने आई है, इनमें से 40 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अकेले औरंगाबाद (Aurangabad) में तालाब में नहाते समय 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा चंपारण, सारण, सीवान, पटना, रोहतास, अरवल, कैमूर में भी हादसे हुए हैं। इन हादसों पर बिहार सरकार ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेः Bihar News: स्व. पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण (Champaran) जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाली सुनौती नदी में उपेंद्र कुमार यादव का 8 साल का बेटा शैलेश कुमार और संजय कुमार यादव की 5 साल की बेटी अंशु प्रिया डूब गई। परसौनी गांव निवासी रंजीत साह पत्नी रंजीता देवी (35) और 12 साल की बेटी राजनंदनी कुमारी डूब गई। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव विशुनपुरा के बाबूलाल राम के 10 साल के बेटे की डूबने से मौत हुई। चंपारण के गांव दानियाल परसोना में मनोज पटेल के 10 साल के बेटे शिवम कुमार और खोभारी साह के 11 साल के पुत्र विवेक कुमार की मौत हुई।

तालाब में डूबने से मरे लोग

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव सबदरा राधे श्याम साह की 12 साल की बेटी शोभा कुमारी की मौत हो गई। दाउदपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव भरवलियां में श्रवण प्रसाद सोनी के 13 साल के बेटे गोलू कुमार की मौत हुई। सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव पकवालिया मुखिया यादव के बेटे शुभम यादव की मौत हुई।

पटना (Patna) जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव अमनाबाद हलकोरिया चक में शिवनारायण राय की बेटी अंजली कुमारी की मौत हुई। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में 8 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बख्तारी सूर्य मंदिर के तालाब में 8 साल की बच्ची डूब गई। कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव तरहनी में सोहन बिंद के 10 साल के बेटे रोहन बिंद की मौत हो गई।

ये भी पढ़ेः Bihar News: CM नीतीश ने बापू टावर का किया निरीक्षण..गांधी के आदर्शों को जान सकेंगे लोग

लापता महिलाओं की तलाश जारी

इसके साथ ही नदी के किनारे लोगो का भारी भीड़ जमा हो गया। किसी तरह से गांव के लोगों ने नदी में छलांग लगा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाल कर गांव के ही निजी अस्पताल में ले गये लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के हलखोरिया चक निवासी शिवनारायण राय की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है। जबकि अन्य लापता लोगों में ललिता देवी, सोनी कुमारी, तरेगनी कुमारी शामिल है। अभी भी तीन लापता हैं।