Bihar

PM मोदी के शासन में बिहार को मिला दूसरा AIIMS: CM नीतीश

बिहार
Spread the love

PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को Bihar के दरभंगा में पटना के बाद दूसरे AIIMS की आधारशिला रखी।

Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में पटना के बाद दूसरे एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखी। यह दरभंगा के शोभन में बनेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम नीतीश (CM Nitish) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शासन में 2015 में बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था। अब इसका निर्माण हो रहा है। इससे काफी खुशी हो रही है।
ये भी पढ़ेः Rajgir: CM नीतीश ने एशिया महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी (PM Modi) कर रहे हैं। इससे बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वर्ष 2003 में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का फैसला लिया गया था। पटना में एम्स (AIIMS) बना और काफी लोग इलाज कराने यहां आते हैं। दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में 2015 में भी बिहार में दूसरे एम्स का निर्णय लिया गया था। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली से हम जाकर मिले थे। इसके बाद अब इसका निर्माण हो रहा है।

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga Medical College) को एम्स में तब्दील करने की बात कही गई थी लेकिन उसमें थोड़ी दिक्कत आई थी। फिर शोभन में एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया गया। इसे अब स्वीकार कर लिया गया है। राज्य सरकार इस तक पहुंच बनाने के लिए रास्ता चौड़ा करने जा रही है। डीएमसीएच में एम्स बनाना संभव नहीं था। नई जगह एम्स बनने से दरभंगा से विस्तार होगा।

ये भी पढ़ेः Women Asian Hockey Champion Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को हराकर मचाई धूम!

उल्लेखनीय है कि एम्स (AIIMS) के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया।