Bihar

Bihar: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पैक्सों / व्यापार मंडलों एवं उपलब्ध अवशेष धान के भौतिक सत्यापन कराने का दिया निदेश

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री मो. नय्यर इकबाल ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र जारी कर खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत अधिप्राप्त धान के समतुल्य सी. एम.आर. (CMR) तैयार कराये जाने हेतु पैक्सों / व्यापार मंडलों एवं मिलों में उपलब्ध अवशेष धान का भौतिक सत्यापन भारतीय खाद्य निगम के नामित पदाधिकारी के साथ जिला के एक अन्य पदाधिकारी को नामित करते हुए संयुक्त रूप से करते हुए जाँच प्रतिवेदन तीन कार्य दिवस के अंदर विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें: Patna: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर CM नीतीश ने जेपी गंगा पथ पर किया पौधारोपण

खरीफ मौसम 2024-25 में राज्य अंतर्गत अधिप्राप्त धान के समतुल्य सी.एम.आर. (CMR) प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि 15.06.2025 निर्धारित है। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में राज्य अंतर्गत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 45 लाख मे. टन के विरूद्ध 39.23 लाख मे. टन धान की अधिप्राप्ति की गई है, जिसके समतुल्य 26.87 लाख मे. टन सी.एम.आर. (CMR) प्राप्त किया जाना है। अभी तक कुल 20.94 लाख मे. टन CMR प्राप्त कर लिया गया है। तथा अवशेष 05.93 लाख मे. टन सी.एम.आर. प्राप्त किया जाना है।

ये भी पढ़ें: Patna: CM नीतीश ने पटना में नवनिर्मित प्रखण्ड अंचल कार्यालय भवन एवं राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय भवन का किया उद्घाटन