बोले– रियायत और सीधी मदद से बढ़ेगी खरीद क्षमता, त्योहारों से पहले पीएम मोदी की सौगात
नवरात्र, दीपावली और छठ पर दोगुना आनंद, जीएसटी राहत और खातों में राशि से खरीदारी बढ़ेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 सितंबर को 75 लाख बहनों के खाते में भेजेंगे राशि
कांग्रेस ने आम आदमी को लूटा, मोदी सरकार लगातार दे रही है सुविधा
मोटरसाइकिल पर 6 से 13 हजार तक लाभ, रोजमर्रा की वस्तुएं भी हो रही है सस्ती
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी GST बचत उत्सव के मौके पर आमजनों से मिलने के लिए पहुंचे। 22 सितंबर से टैक्स स्लैब में हुए बदलाव के बाद उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राजधानी पटना के दुकानों और मोटरसाइकिल शोरूमों में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यहां यह जानने के लिए पहुंचे कि जीएसटी दरों में आई कटौती से आम उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है या नहीं। श्रीकृष्णा पुरी स्थित सुपर स्टोर में उन्होंने स्टोर मैनेजर से बातचीत कर मूल्य में आई कमी और खरीदारी पर पड़े असर की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: Bihar: बस के पैनिक बटन दबाने से तत्काल मिल रही सहायता
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहारों से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी की नई दरों से रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, वहीं मोटरसाइकिल खरीद पर 6 हजार से लेकर 13 हजार रुपये तक का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वे इस राहत का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा देश को लूटने का काम किया और आम आदमी को कभी फायदा नहीं पहुंचाया। इसके विपरीत मोदी सरकार लगातार आम आदमी को, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को सुविधाएं दे रही है।
ये भी पढ़ें: Patna: कृषि विभाग को मिला “स्कॉच गोल्ड अवार्ड 2025”
त्योहारों के इस मौसम में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जा रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 75 लाख बहनों के खाते में धनराशि उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा नवरात्र, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व से पहले जीएसटी में रियायत और खातों में सीधी मदद से ही लोगों की खरीदारी की क्षमता बढ़ेगी और त्यौहार का आनंद दोगुना होगा।

