छपरा के मढ़ौरा ITI में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, अमनौर में अमृत सरोवर का अवलोकन
CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज छपरा के मढ़ौरा और अमनौर पहुंचे जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्धाटन, शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें: Bihar: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की गई ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम नीतीश ने जिले के मढ़ौरा प्रखण्ड के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नवनिर्मित 300-300 क्षमता के दो छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं की आधारशिला भी रखी।
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने आरएन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के आठ भवन निर्मण का शिलालेख रखा। विद्यालय परिसर में बने बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट और ओपन जिम का अवलोकन करने के बाद अपहर स्थित शिवालय पहुंचे। अपहर शिवालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओ का स्टॉल लगाया गया था। जहां प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। यहां लाखों की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित अन्य विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
वहीं सीएम नीतीश, अमनौर प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत में अमृत सरोवर का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सारण के स्थानीय भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा और जदयू के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।