Bihar

Bihar: CM नीतीश ने लॉन्च की मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर

बिहार
Spread the love

Bihar के CM नीतीश कुमार ने लॉन्च की मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर सेवा, 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाई।

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने लॉन्च की मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर सेवा, 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 534 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर राज्य भर में रवाना किया और मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ेः Bihar News: भूमि सर्वेक्षण से घबराने की ज़रूरत नहीं: डॉ. दिलीप जायसवाल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1 अणे मार्ग से आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने ‘बिहार पशुपालक एप्प’ और ‘किसान पशुपालक एप्प’ का भी लोकार्पण किया, जिससे पशुपालक अब अपने मोबाइल से ही पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस पहल का उद्देश्य है कि पशुपालकों को उनके द्वार पर ही पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें अपने बीमार पशुओं को अस्पताल तक लाने में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिले। राज्य के सभी 534 प्रखंडों में एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की सुविधा होगी। ये जीपीएस युक्त वाहनों में पशु चिकित्सा से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें लघु सर्जरी, दवाएं, और कृत्रिम गर्भाधान शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया और इनमें दी जा रही सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इन इकाइयों से पशुपालकों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार होगा।

कॉल सेंटर और ऐप से मिलेगी सुविधा

पशुपालकों के लिए राज्य मुख्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें अनुभवी पशु चिकित्सक और कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव तैनात होंगे। टोल फ्री नंबर 1962 या मोबाइल ऐप के जरिए पशुपालक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं। कॉल सेंटर में टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे पशु चिकित्सक दूरस्थ चिकित्सा परामर्श दे सकेंगे।

ये भी पढ़ेः Bihar News: Nitish सरकार ने 43 IPS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, पढ़िए पूरी लिस्ट

पशुपालकों के लिए नई उम्मीद

इस मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा से दूर-दराज के इलाकों के पशुपालकों को भी फायदा होगा। वे अब समय और पैसे की बचत करते हुए अपने पशुओं का इलाज समय पर करवा सकेंगे। साथ ही, इस सेवा के माध्यम से संक्रामक रोगों की त्वरित जांच और रोकथाम भी संभव हो सकेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।