Bihar के सीएम नीतीश कुमार नए साल पर अपने गृह जिला नालंदा को एक बड़ी और खास सौगात देने जा रहे हैं।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) नए साल पर अपने गृह जिला नालंदा को एक बड़ी और खास सौगात देने जा रहे हैं। यह सौगात महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी है। 1 जनवरी से नालंदा जिले में महिला स्पेशल पिंक बस सेवा (Special Pink Bus Service) की शुरुआत होने जा रही है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…

1 जनवरी से नालंदा में शुरू होगी पिंक बस सेवा
नए साल के साथ नालंदा जिले में दो पिंक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन बसों में केवल महिला यात्री ही सफर कर सकेंगी। खास बात यह है कि इन बसों का संचालन भी महिला ड्राइवरों द्वारा किया जाएगा। पिंक बस सेवा का शुभारंभ परिवहन मंत्री श्रवण कुमार करेंगे।
महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा पर फोकस
परिवहन विभाग के अनुसार, यह सेवा खासतौर पर घरेलू महिलाओं, कामकाजी महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
राज्य के कई जिलों में पहले से चल रही है पिंक बस
नालंदा से पहले पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू की जा चुकी है। पहले चरण में राज्यभर में 20 से अधिक पिंक बसों का परिचालन हो रहा है, जबकि दूसरे चरण में 110 से अधिक पिंक बसें विभिन्न जिलों में चलाने की योजना है।
चरणबद्ध तरीके से होगा विस्तार
परिवहन विभाग ने कहा कि पिंक बस सेवा को सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। जिन जिलों में यह सेवा पहले से चल रही है, वहां डीटीओ कार्यालयों में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। चयनित महिला ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि परिचालन सुचारु रूप से हो सके।
ये भी पढ़ेंः Bihar: CM नीतीश कुमार का तोहफा, इन छात्रों को मिलेगी फ्री शिक्षा और हर महीने 3 हजार रुपये
महिला ड्राइवर और कंडक्टर की होगी तैनाती
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मार्च 2026 तक राज्य की सभी पिंक बसों में महिला ड्राइवर और महिला कंडक्टर की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इस योजना के तहत जीविका दीदियों से भी आवेदन मांगे गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने इसी वर्ष बिहार में पिंक बस सेवा की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में महिला ड्राइवरों की कमी के कारण कुछ बसों में पुरुष ड्राइवर तैनात किए गए थे, जिसे अब चरणबद्ध तरीके से बदला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नया अपडेट, नीतीश सरकार ने छात्रों को दी सुविधा
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की यह पहल महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है, जिससे नालंदा सहित पूरे बिहार में महिलाओं को सुरक्षित परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा।

