जानें कैसे लें इस योजना का लाभ?
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार सरकार ने इन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिससे वे सिविल सेवा, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकें। इस योजना के तहत छात्रों को फ्री कोचिंग, डिजिटल पढ़ाई की सुविधा, स्टडी मैटेरियल और नियमित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने करियर के सपनों को साकार कर सकें।

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार सरकार ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इस योजना के तहत छात्र सिविल सेवा, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे और अपने करियर के सपनों को साकार कर पाएंगे।
प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग सेंटर (PETC) का विस्तार
बिहार सरकार ने राज्य के 36 जिलों में 38 प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग सेंटर (PETC) खोले हैं, जहां हजारों छात्र बिल्कुल मुफ्त कोचिंग ले रहे हैं। यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युवाओं और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए रोजगार और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में समान अवसर देने की सोच को दर्शाता है।
PETC केंद्रों में सुविधाएं
इन केंद्रों में छात्रों को छह महीने का फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। हर केंद्र पर दो बैच चलते हैं, जिनमें एक बैच में 60 छात्र शामिल होते हैं। छात्रों को 75% उपस्थिति बनाए रखने पर हर महीने 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसके अलावा, केंद्रों में डिजिटल पढ़ाई की सुविधा, अच्छी लाइब्रेरी, नियमित मोटिवेशन और गाइडेंस सेशन, निःशुल्क सिलेबस और स्टडी मैटेरियल, और अनुभवी शिक्षक छात्रों की तैयारी को आसान बनाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नया अपडेट, नीतीश सरकार ने छात्रों को दी सुविधा
एडमिशन के लिए जरूरी शर्तें
PETC में एडमिशन के लिए छात्रों का चयन एंट्रेंस एग्जाम या अकादमिक नंबर के आधार पर किया जाता है। साथ ही छात्र का बिहार का स्थायी निवासी होना, पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग से होना और परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक न होना जरूरी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नीतीश सरकार की योजना साबित हो रही वरदान
पटना विश्वविद्यालय PETC के निदेशक सत्येंद्र दत्त मिश्र ने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार की यह योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। सही मार्गदर्शन और मुफ्त पढ़ाई से छात्र अब बड़े लक्ष्य हासिल कर पा रहे हैं।’
ये भी पढ़ेंः Bihar News: सड़क सुधार की नई पहल, CM नीतीश कुमार के डिजिटल ऐप से तुरंत होगा समाधान
सीएम नीतीश कुमार की इस पहल से बिहार के हजारों युवा अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

