Bihar Business Connect

Bihar Business Connect: 19-20 दिसंबर को पटना में आयोजित होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’, 80 देश होंगे शामिल

बिहार
Spread the love

Bihar Business Connect: बिहार बिजनेस कनेक्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार बिजनेस कनेक्ट (Bihar Business Connect) का दूसरा संस्करण पटना (Patna) में 19-20 दिसंबर को आयोजित होगा। इस आयोजन में 80 देशों के भागीदारों के शिरकत करने की उम्मीद है। बिहार सरकार (Bihar Government) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दो दिन के आयोजन में केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और प्रमुख उद्योग संघ शामिल होंगे। समीक्षा बैठक में बिहार के मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी विभागों के लिए समन्वित योजना बना ली है। यह मुख्य सचिव के साथ दूसरी समीक्षा बैठक थी। राज्य के उद्योग सचिव ने सबसे पहले बिहार बिजनेस कनेक्ट (बीबीसी) 2024 की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट 12 नवंबर से शुरू की जा चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: मुख्य सचिव ने बिहटा में यातायात प्रबंधन तथा योजनाओं का किया निरीक्षण

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले साल बिहार बिजनेस कनेक्ट (BBC) की वेबसाइट पर 3,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इस साल इसके लिए टारगेट 5,000 का रखा गया है और अबतक 82 देशों के दूतावासों को निमंत्रण भेज दिया जा चुका है। अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही देश के सभी प्रमुख उद्योग संघों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का पहला रोड शो इस साल जुलाई की शुरुआत में कोलकाता में आयोजित हुआ था। बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस निवेशक सम्मेलन को बढ़ावा देने और राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए देशभर में कई रोड शो किए हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल के सुमित का AAI में चयन..परिवार में जश्न

आपको बता दें कि हाल ही में, बिहार ने राज्य में तेजी से बढ़ते चमड़ा उद्योग में निवेश आकर्षित किया है। बिहार लेदर इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 18 नवंबर को कानपुर में हुआ था। इस बैठक का लक्ष्य वैश्विक चमड़ा उद्योग केंद्र के रूप में बिहार की उभरती भूमिका को प्रदर्शित करना था। नीतीश मिश्रा ने एक जुलाई को कोलकाता में कहा था, कि बिहार घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशकों का लाल कालीन बिछा कर स्वागत करेगा। बीबीसी के माध्यम से राज्य कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और बिजलीचालित वाहन (ईवी) जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना चाहता हैं। इससे राज्य में रोजगार ने नए अवसर पैदा होगा और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साल 2023 में निवेशक बैठक के पिछले संस्करण में 278 कंपनियों द्वारा 50,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।