Bihar

Bihar: मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत बाढ़ पूर्व तैयारियों को करें सुनिश्चित अपर मुख्य सचिव

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: 14 जून को आपदा प्रबंधन विभाग में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बिहार में मॉनसून के आगमन के दृष्टिगत राज्य के 16 बाढ़ प्रवण जिलों में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज तथा अररिया के अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन व सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में उच्च गुणवत्ता के बैग निर्माण का किया उद्घाटन

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने वर्षापात की स्थिति, बाढ़ राहत सामग्रियों का दर निर्धारण, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा की स्थिति, सरकारी नावों की मरम्मति, निजी नावों के भाड़ा दर के निर्धारण, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के 24×7 संचालन, बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक रसोई केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाएं, आपदा रीस्पान्स टीम यथा SDRF तथा NDRF टीमों के आवासन तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था तथा डी.एस.एस. पोर्टल पर रेपोर्टिंग की समीक्षा की । बैठक में उन्होंने अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन व सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा ससमय बाढ़ पूर्व तैयारियों को पूर्ण करने के निदेश दिए।

ये भी पढ़ें: Bihar News: विश्व रक्तदान दिवस पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रक्तदान

मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, विशेष कार्य पदाधिकारी संदीप कुमार व अविनाश कुमार, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक सी.एन. प्रभु समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।