Bihar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश के करीब 58 लाख राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, रविवार (Sunday) को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojana) का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत बिहार के 58 लाख राशन कार्डधारकों को जोड़ा जाएगा। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (स्वास्थ्य विभाग) Health Protection Committee (Health Department) की ओर से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के क्रियान्वयन के छह वर्ष पूर्ण होने पर पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Magal Pandey) ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) व सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में राज्य में 1,624 करोड़ की राशि अब तक गरीब परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए दी जा चुकी है। इसमें 13 लाख 22 हजार लोगों का इलाज हुआ है। राज्य में कुल 1.79 करोड़ राशन कार्डधारी परिवार इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं।
ये भी पढ़ेंः CM Nitish ने गृह विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की..अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होने वाली है। राज्य में अब तक 1.21 करोड़ परिवारों के लगभग 3.60 करोड़ पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। बिहार कार्ड बनाने में देश में तीसरे नंबर पर है। 2024 में रिकॉर्ड 2.50 करोड़ आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojana) का निर्माण किया गया। राज्य में कार्ड बनाने लायक लगभग 8.50 करोड़ पात्र लाभार्थियों की संख्या है।
उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के अंतर्गत लाभुक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता है। साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (Mukhyamantri Jan Arogya Yojana) के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के वैसे सभी लाभार्थी जो (एबी- पीएमजेएवाई) में आच्छादित नहीं हैं। उन्हें भी देश भर के (एबी- पीएमजेएवाई) से सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस व्यवस्था के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः CM Nitish ने पटना-वैशाली में लिया बाढ़ का जायजा..अधिकारियों को दिए निर्देश
इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों के जिला अधिकारियों, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला क्रियान्वयन इकाइयों, अस्पतालों एवं सिविल सर्जन आदि को सम्मानित किया गया।