Bihar

Bihar: जल संसाधन में अनुकम्पा पर 14 निम्नवर्गीय लिपिकों को मिली नियुक्ति, मंत्री विजय कुमार ने सौंपा नियुक्ति पत्र

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग में अनुकंपा के आधार पर निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त 14 कर्मियों को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) ने नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित किया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बुधवार को सिंचाई भवन, पटना में आयोजित सादे समारोह में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के अभियंता प्रमुख मनोज रमण, योजना एवं मॉनीटरिंग के मुख्य अभियंता संजय कुमार ओझा सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः Bihar: CM नीतीश ने अवैध खनन की सूचना देने वाले ‘बिहारी योद्धाओं’ को पुरस्कार देने के कार्यक्रम का किया शुभारंभ
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chowdhary) ने कहा कि आपदा और विपदा से प्रभावित परिवारों को जल्द-से-जल्द राहत पहुंचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। अनुकम्पा के आधार पर नवनियुक्त सभी कर्मियों को बधाई और शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग ने जिस तत्परता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ आपके मामले का निष्पादन करते हुए आपको नियुक्त किया है, आपसे अपेक्षा है कि आप सभी उसी तत्परता और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि नई नियुक्तियों से विभागीय कार्यों के निष्पादन की गति तेज होगी।

जल संसाधन विभाग में अनुकंपा के आधार नियुक्ति के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ेंः Bihar: राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के 95 छात्रों का Efftronics Systems Pvt. Ltd. में चयन

इस मौके पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट है, जिन सरकारी कर्मियों का सेवा काल में असामयिक निधन हुआ है, उनके परिवार को जल्द-से-जल्द राहत पहुंचाई जाये। राज्य सरकार का जल संसाधन विभाग भी विपदा की घड़ी में अपने कर्मियों के परिजनों के साथ खड़ा है। पिछले नवंबर माह में भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में अनुकम्पा के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त 37 कर्मियों को माननीय जल संसाधन मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।