नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन(News Nation) से बड़ी ख़बर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एंकर्स हेड, डिजिटल हेड पीनाज़ त्यागी(Pinaz Tyagi) ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पीनाज़ करीब एक दशक से न्यूज़ के साथ जुड़ी थीं।
2003 में ज़ी न्यूज़(Zee News) में बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली पीनाज़ त्यागी 3 साल तक संस्थान से जुड़ी रहीं। फिर पीनाज़ ने आजतक(Aajtak) का दामन थाम लिया। यहां पीनाज़ ने आजतक के साथ दिल्ली आजतक, और तेज चैनल में भी एंकरिंग की। एंकरिंग और डिबेट शो की वजह से पीनाज धीरे-धीरे दर्शकों की पंसद बन गईं।
6 साल बाद यानी 2013 में पीनाज़ त्यागी ने लॉन्च हो रहे चैनल न्यूज़ नेशन का दामन थाम लिया। तब से लेकर पीनाज़ बतौर एंकर हेड, डिजिटल हेड के साथ-साथ सीनियर एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं।
बचपन से ही एंकर बनना चाहती थी
पीनाज त्यागी बचपन से ही न्यूज एंकर बनना चाहती थी, जब वो 10वीं क्लास में थी, तो आकाशवाणी और युवा वाणी जैसे दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रुप से भाग लिया करती थी। पीनाज़ ने 2019 में एक प्लेटफॉर्म पर बताया था कि वो पत्रकार कैसे बनी, इस कार्यक्रम का नाम ही था जीवन से परे अनुरुपता- मैं एक महिला पत्रकार कैसे बनी, पीनाज़ 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी का भी इंटरव्यू कर चुकी हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से पीनाज़ त्यागी को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई