बड़ी ख़बर नैशनल न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी(INDIA TV) से आ रही है। सूत्रों के मुताबिक चैनल में सीनियर एंकर और एग्जीक्यूटिव एडिटर पंकज भार्गव(Pankaj Bhargava) ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। पंकज फिलहाल नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। ख़बर है कि पंकज जल्द बड़े ग्रुप के साथ नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
आपको बता दें मीडिया इंडस्ट्री में बतौर veteran एंकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज भार्गव ने मीडिया करियर की शुरुआत 1997 में AIR FM के साथ शुरू की थी। उसके बाद डीडी नेशनल के लोकप्रिय शो सुबह-सवेरे से पंकज भार्गव को नई पहचान मिली। पंकज भार्गव लंबे वक्त तक IBN7(News18 इंडिया) के साथ जुड़े रहे और राजनीति, मनोरंजन, खेल, बॉलीवुड एंकरिंग में अपना लोहा मनवाया।
नेपाल में आए भूकंप का लाइव कवरेज हो, उत्तराखंड की प्राकृतिक त्रासदी, कुंभ, मुंबई का आतंकी हमला, अन्ना हजारे का आंदोलन या बिहार और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति हो, पंकज की लाइव एंकरिंग ने उनके करियर को नई बुलिंदयों तक पहुंचाया। इंडिया टीवी में भी पंकज़ बतौर प्राइम टाइम एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
ख़बरीमीडिया की तरफ से पंकज भार्गव को नई पारी की अग्रिम बधाई।