वित्त मंत्री ने कहा, मई 2025 में प्रदेश का जीएसटी संग्रह 25.31 प्रतिशत बढ़ा
Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) को मई 2025 में जीएसटी संग्रह (GST Collection) के मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। राज्य ने इस महीने के लिए शुद्ध जीएसटी संग्रह में 25.31 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है, जो अब तक मई माह में पंजाब का सबसे ऊंचा संग्रह स्तर है। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Minister Advocate Harpal Singh Cheema) ने इसे राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और बेहतर कर प्रशासन का परिणाम बताया है।

आपको बता दें कि मई 2025 में पंजाब (Punjab) का शुद्ध जीएसटी राजस्व 2,006.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 1,601.14 करोड़ रुपये था। यानी एक वर्ष में 405.17 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। तुलना करें तो पिछले साल मई 2024 में, मई 2023 की तुलना में सिर्फ 8.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि इस बार की वृद्धि इससे तीन गुना अधिक है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पटियाला शेरमाजरा में पंचायत ज़मीन पर नशा तस्कर द्वारा बनाए गए अवैध मकान पर पुलिस की मदद से चला पीला पंजा
‘AAP’ सरकार की नीति का असर
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने इस उपलब्धि का श्रेय सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में ‘आप’ सरकार की आर्थिक नीतियों, वित्तीय अनुशासन और कर सुधारों को दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे मजबूत कर प्रशासन, टैक्स चोरी पर सख्त नियंत्रण और व्यवसायों के लिए सहज व्यवस्था ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है।’

राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ा
मंत्री चीमा (Minister Cheema) ने कहा कि पंजाब की जीएसटी संग्रह में यह उछाल राष्ट्रीय औसत वृद्धि दर से भी अधिक रहा है, जिससे राज्य देश के शीर्ष प्रदर्शनकारी राज्यों में शामिल हो गया है। सरकार द्वारा किए गए सुधारों और प्रवर्तन की मजबूती से न केवल राजस्व बढ़ा है, बल्कि ईमानदार करदाताओं को भी प्रोत्साहन मिला है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: गुरुओं की विरासत को आगे बढ़ाना केवल हमारा कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा सम्मान है: स्पीकर कुलतार संधवां
सीमाई चुनौतियों के बावजूद हासिल की सफलता
यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय बन जाती है क्योंकि इसे उस समय हासिल किया गया है जब पंजाब को सीमावर्ती राज्य होने के नाते भारत-पाक तनाव और युद्ध जैसी स्थिति से जूझना पड़ा। बावजूद इसके, राज्य ने आर्थिक मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता रखता है। वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए जीएसटी अनुपालन, तकनीकी नवाचार और व्यवसायिक सहूलियतों पर विशेष ध्यान देगी।

