JDU

JDU में बड़ी हलचल..केसी त्यागी की जगह राजीव रंजन संभालेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद

Trending बिहार राजनीति
Spread the love

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है।

JDU leader KC Tyagi: जनता दल (यूनाइटेड) यानी JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से केसी त्यागी (KC Tyagi) ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह निजी करणों को बताया गया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है। लेकिन केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे कई और कारण छिपे हुए हैं, जिनमें उनके बयानों के कारण पार्टी के भीतर और बाहर उत्पन्न हुए मतभेद शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः दिल्ली से बिहार लौटेंगे IAS Amritlal Meena..बन सकते हैं CM नीतीश के मुख्य सचिव

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि केसी त्यागी, जो JDU के एक लंबे समय से प्रमुख चेहरा रहे हैं, ने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बयान दिए जो पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना बयान जारी किए। इस कारण पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गई।

NDA में मतभेद की खबरें भी बनीं वजह

त्यागी के बयानों के कारण सिर्फ JDU ही नहीं, बल्कि NDA के भीतर भी मतभेद की खबरें सामने आईं। खासकर विदेश नीति के मुद्दे पर, उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ सुर मिलाते हुए इज़राइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए एक साझा बयान पर हस्ताक्षर कर दिए। यह कदम JDU नेतृत्व को असहज करने वाला था और इससे पार्टी के भीतर और बाहर विवाद बढ़ गया।

विवादित बयान: SC/ST आरक्षण और लेटरल एंट्री

इसके अलावा, केसी त्यागी (KC Tyagi) ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले पर बिना पार्टी से चर्चा किए बयान जारी कर दिया, जो पार्टी नेतृत्व को नागवार गुजरा। इसी तरह, लेटरल एंट्री के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय को पार्टी की आधिकारिक राय के रूप में पेश किया।

त्यागी ने कई बार अपने निजी विचारों को पार्टी के विचारों के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे पार्टी की छवि और नेतृत्व पर सवाल उठने लगे। यह स्थिति पार्टी के लिए असहज हो गई और अंततः JDU नेतृत्व ने त्यागी के इस्तीफे को स्वीकार करने का निर्णय लिया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Bihar Government Subsidy: नीतीश सरकार का कॉलेजों को बड़ा तोहफ़ा

राजीव रंजन संभालेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद

त्यागी के इस्तीफे के बाद, राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) को JDU का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि के सी त्यागी की विदाई से JDU में अंदरूनी मतभेदों की स्थिति को कम करने का प्रयास किया गया है, जिससे पार्टी एकजुट होकर आगे बढ़ सके। त्यागी के इस्तीफे के बाद पार्टी की आगे की रणनीति पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी।