Haryana

Haryana कांग्रेस में बड़ी हलचल..सभी 28 विधायकों को टिकट

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana कांग्रेस ने सभी 28 विधायकों को फिर से मौका दिया है।

Haryana Election: हरियाणा चुनाव 2024 कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा में पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 32 प्रत्याशियों के नाम हैं। कांग्रेस ने सभी 28 विधायकों को फिर से मौका दिया है। वहीं रेलवे की नौकरी से शुक्रवार की दोपहर को इस्तीफा दे शाम को कांग्रेस में शामिल होने वाली पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को जुलाना से टिकट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) अपनी परंपरागत गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः हरियाणा में BJP हराने का कांग्रेस-AAP का होगा गठबंधन! जानिए क्या है ऑफर?

haryana election to be held on 5 october
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि लाडवा से सीएम नायब सैनी के सामने विधायक मेवा सिंह को उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान होडल से लड़ेंगे। पिछली बार नीलोखेड़ी आरक्षित सीट से निर्दलीय जीतने वाले धर्मपाल गोंदर को टिकट दिया है। वह बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे थे।

अधिकतर टिकट बंटवारे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) की ही चली है। तीन दागी को भी टिकट दिलाने में उन्होंने अपनी चलाई। जजपा से आए पूर्व विधायक रामकरण काला को शाहबाद से टिकट दिया है। पानीपत के इसराना आरक्षित हलके से विधायक बलबीर वाल्मिकी का नाम भी देर रात घोषित कर दिया गया।

सैलजा समर्थकों को मिले हैं टिकट

कालका से कुमारी सैलजा (Kumari Selja) समर्थक विधायक प्रदीप चौधरी को टिकट मिला है। नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी और सढ़ोरा आरक्षित से विधायक रेणु बाला पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। असंध से मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी को फिर से टिकट दिया गया है। इन तीनों की भी गिनती भी सैलजा समर्थकों में होती है।

पंवार, दान सिंह व छौक्कर के लिए अड़े रहे हुड्डा

कांग्रेस ने अपनी पार्टी के मौजूदा तीन दागी विधायकों को भी टिकट दिए हैं। सोनीपत से सुरेंद्र पंवार जेल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कई मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर रखा है। महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और समालखा से धर्म सिंह छौक्कर को भी टिकट दिए हैं।

कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) इन तीनों विधायकों को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके लिए अड़े हुए थे।

डबवाली से अमित सिहाग फिर मैदान में

सिरसा की डबवाली सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अमित सिहाग, कालांवाली सुरक्षित सीट से विधायक शीशपाल सिंह, कलानौर सुरक्षित सीट से विधायक शकुंतला खटक, बादशाहपुर से विधायक राजेंद्र जूण, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, झज्जर सुरक्षित सीट से विधायक गीता भुक्कल, बेरी से विधायक डा. रघुबीर कादियान को एक बार फिर से टिकट थमाया गया है। रोहतक और झज्जर जिले की सभी सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।

कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव को टिकट

भारत भूषण बत्रा को रोहतक शहर और कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट मिला है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इंजीनियर मामन खान को फिर से चुनावी रण में उतारा है।

पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलियास और फरीदाबाद एनआइटी से मौजूदा विधायक नीरज शर्मा को भी फिर से उन्हीं सीट पर चुनावी रण में उतारा हैं। गोहाना से जगबीर मलिक, बरौदा से इंदुराज नरवाल, सफीदों से सुभाष गांगोली को फिर से टिकट दिए हैं।

ये भी पढ़ेः Haryana में BJP की विदाई..कांग्रेस की वापसी तय है: कुमारी शैलजा

शाहबाद, नीलोखेड़ी और जुलाना में बदले उम्मीदवार

हरियाणा मे कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। शाहबाद विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अनिल धंतौड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इस बार जजपा से आए रामकरण काला पर भरोसा जताया गया है। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर पर दांव खेला है।

जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट दिया है। जुलाना में परमिंदर सिंह ढुल टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे, जबकि उनके बेटे रवींद्र ढुल के नाम पर भी चर्चा चल रही थी।

देखिए चुनावी रण में उतरे यौद्धाओं की लिस्ट