Amul दूध पीने वालों को बड़ा झटका! पढ़िए ख़बर

Trending
Spread the love

Amul Milk: अमूल दूध पीने वालों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि अमूल दूध (Amul Milk) के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल (Amul Tea Special) दूध के दाम बढ़ गए हैं। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो गए हैं, तो वहीं अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे


दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर अमूल (Amul ) ने कहा कि बढ़े हुए दाम में सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है। फरवरी 2023 से दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी, इसलिए बढ़ोत्तरी जरूरी थी। अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोत्तरी होने के कारण से दाम बढ़ाया गया। पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी। अमूल की पॉलिसी के मुताबिक, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं।

इसके साथ ही दही (Curd) के दाम में भी बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में अमूल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने अपने वितरकों को नई कीमतों के साथ एक सूची भेजी है, जिसके चलते यह खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ेः HDFC बैंक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

Pic Social media

2023 में भी हुई थी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2023 में भी अमूल (Amul) ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। साल 2023 में बढ़ोतरी के बाद अमूल के दूध (भैंस) की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

वहीं, अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। इसके साथ ही अमूल ताजा दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ था, जो कि बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी।