बड़ी ख़बर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) के चैनल रिपब्लिक टीवी (Republic TV) से आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक संस्थान के फाउंडर मेंबर्स में से एक मेजर गौरव आर्य (Major Gaurav Arya) ने संस्थान को गुडबॉय कह दिया है. वे यहां बतौर सीनियर कंसल्टिंग एडिटर (स्ट्रेटेजिक अफ़ेयर्स) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। मेजर आर्य रिपब्लिक का इंग्लिश, हिंदी डिजिटल को लीड कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: Republic Media में वेकेंसी..ऐसे करें Apply
ख़बरी मीडिया से हुई बातचीत में रिपब्लिक छोड़ने के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत फैसले की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका अपना एक डिजिटल वेंचर है, चाणक्य फोरम के नाम से. वह उसके एडिटर इन चीफ भी हैं. हाल फिलहाल अभी उसे ही समय देने का इरादा है. मेजर आर्या पिछले सात सालों से रिपब्लिक टीवी के साथ थे.