गाड़ी से दिल्ली बॉर्डर की तरफ़ आने-जाने वालों को बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi Border: दिल्ली बॉर्डर की तरफ़ आने-जाने वालों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सीमा पर लगाए गए बैरिकेड को हटाया जाने लगा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway), सिंघु और टीकरी सीमा पर रखे बैरिकेड 37वें दिन हटा दिए। तंबू और दीवार हटाने का काम भी हो रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) और एनएच-नौ (NH-9) पर रखे बैरिकेड और तंबू हटाने के साथ ही सर्विस लेन पर सीमेंट और सरियों की दीवार को भी हटाने का काम देर रात शुरू कर दिया गया। जल्द ही रास्ता साफ होने की उम्मीद है। इससे दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा (Noida) के साथ मेरठ के भी लाखों वाहनों चालकों को राहत मिल जाएगी। दिल्ली पुलिस के साथ गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने भी अधिकांश जवानों को यूपी गेट से वापस बुला लिया है। देर रात यहां इक्का-दुक्का पुलिसकर्मी ही दिखे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में प्लॉट लेने से पहले 100 बार सोचें..बड़ा ख़ेल चल रहा है

Pic Social Media

12 फरवरी से बंद हुआ था यूपी गेट पर सर्विस लेन

किसानों को दिल्ली कूच (Delhi Couch) को लेकर दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को यूपी गेट पर सर्विस लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया था। सीमेंट के बैरिकेड लगाकर और इस पर भी कंटीले तार लगा दिए थे। आसपास काफी गहरा गड्ढा खोदा गया था। इसी तरह डीएमई और एनएच-नौ पर भी डेढ़ से दो लेन रोककर बैरिकेड लगा दिए गए थे। ऊपर पुलिस के वाहन, कंटेनर आदि रखकर तंबू लगाकर कंट्रोल रूम तैयार किया गया था। तभी से वाहन चालकों को यूपी गेट पर जाम का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार शाम बैरिकेड हटा लिए थे और देर रात सीमेंट की दीवार तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वैशाली और मोहन नगर की तरफ जाना आसान

सर्विस रोड को खोलने से कौशांबी (Kaushambi) और वैशाली के लोगों को भी बड़ी राहत मिल जाएगी। यहां तक कि यूपी गेट से मोहन नगर की ओर जाने वालों को भी आसानी होगी। रास्ता बंद होने से लोगों को सूर्य नगर, महाराजपुर और जीटी रोड की तरफ से आना जाना पड़ रहा है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड आदि हटाने शुरू कर दिए हैं। पीएसी को पहले ही हटा लिया था और अब कुछ पुलिसकर्मी रास्ता साफ होने तक नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ेंः गाड़ी चलाने वाले दें ध्यान..जल्दी करें ये काम..नहीं तो गाड़ी होगी सीज़!

Pic Social Media

बंद है अभी फ्लाईओवर

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर रखे गए बैरिकेड तो पुलिस ने हटा लिए हैं। लेकिन सिंघु बॉर्डर पर फ्लाईओवर को अभी बंद ही है। सूचना के अनुसार किसानों द्वारा बीते 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा की गई थी। इसके चलते 10 फरवरी से ही हरियाणा से सटे दिल्ली के दो बॉर्डरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। यहां पर न केवल सीमेंट कंक्रीट के बैरिकेड लगा दिए गए थे बल्कि इसके साथ ही पुलिस के बैरिकेड लगाकर भी रास्तों को बंद किया गया था।

शंभू बॉर्डर पर अभी बैठे हैं किसान

पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर अभी भी अपनी मांगो को लेकर काफी संख्या में किसान बैठे हुए हैं। इस वजह से वहां अभी पुलिसकर्मी भी लगे हुए हैं। किसानों ने कहा है कि वे 23 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में हैं। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार से 2 दिन यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल यात्रा निकलेगी।