अगर सब कुछ ठीक रहा तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 के निवासियों को बड़ी खुशखबरी जल्द मिलेगी। क्योंकि यहां रहने वाले लोगों ने बिजली बिल की बढ़ी कीमतों से तंग आकर मल्टीप्वाइंट कनेक्शन को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
इकोविलेज 1 निवासियों ने 3 जनवरी को NPCL के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन सारनाथ गांगुली के साथ मुलाकात की। और तरुण चौहान के नेतृत्व में इकोविलेज 1 के इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का सर्वे किया। तरुण चौहान के अनुसार, इकोविलेज 1 के इलेक्ट्रिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का सर्वे रिपोर्ट सुपरटेक प्रोजेक्ट प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर सौंप दिया जाएगा।
मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए ट्राईपार्टी एग्रीमेंट का मसौदा NPCL ने सुपरटेक प्रबंधन को पिछले सप्ताह ही प्रेषित कर दिया है। NPCL की टीम के अनुसार इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी पाई गई जिसकी जानकारी बिल्डर प्रतिनिधि को दे दी गई है।
आपको बता दें करीब 5240 फ्लैट का पजेशन होने के बाद और प्रोजेक्ट लॉन्च होने के 12 साल बाद भी बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का यहां के निवासी अभाव झेल रहे हैं। निवासियों में इस बाबत काफी आक्रोश है और आगे बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं ताकि कमियों को दुरुस्त करने के साथ ही, इकोविलेज 1 में निवासियों को मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए मीटर लगाने का काम जल्द शुरू हो जाये।