बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर 49 से आ रही है। जहां पुलिस सब-इंस्पेक्टर को दबंगों से उलझना भारी पड़ गया। तीन युवकों ने दरोगा से जमकर मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ डाली.
क्या है पूरा मामला ?
घटना नोएडा के सेक्टर-49 चौराहे की है। जब पुलिसकर्मी सेक्टर-49 चौराहे पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक गाड़ी गलत ढंग से खड़ी हुई है और सड़क जाम हो गई है.पुलिसकर्मी ने गाड़ी के युवकों से गाड़ी को साइड करने की अपील की.
इस पर युवकों ने पुलिसकर्मी से लड़ाई शुरू कर दी और उन्हें मारने लगे. वे उन्हें जमकर पीटते रहे, उनकी वर्दी फट गई और सरकारी पिस्तौल छीनने की कोशिश भी की. पुलिसकर्मी ने किसी तरह से मदद के लिए गुहार लगाई, जिसके बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. इसके बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक गलत ढंग से रोड पर खड़ी गाड़ी (छोटा हाथी) से जाम लग गया, जिसके कारण उपनिरीक्षक ने उसे हटाने की अपील की. इस पर गाड़ी में बैठे लड़के ने उपनिरीक्षक पर अभद्रता करते हुए मारपीट की. इस मामले में थाना सेक्टर-39 ने FIR दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे घटनाक्रमों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए ताकि आपराधिक तत्वों को सजा मिल सके और इस तरह की हिंसा को रोका जा सके।