उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में चल रहे निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के 238 निजी स्कूल बसें नियमों का उल्लंघन करते पकड़ी गई हैं। वहीं, 113 बस जब्त की गई हैं। इससे यह साफ पता चल रहा है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितना सर्तक हैं। यह स्थिति तब है जब प्रदेश सरकार (State Government) स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और लगातार सख्त नियम बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Public School के प्रिन्सिपल का अमानवीय चेहरा!
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स वाले बिसरख थाने क्यों पहुंच गए?
वही 103 बस जब्त कर ली गई थीं। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अगस्त तक 238 निजी स्कूल बस का चालान किया गया है और 113 जब्त हुई हैं। एआरटीओ प्रवर्तन (ARTO enforcement) डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि नियमों के उल्लंघन में चालक और बच्चों द्वारा सीट बेल्ट न लगाना, खिड़की में ग्रिल की संख्या में कमी, प्राथमिक उपचार बॉक्स में जरूरी दवाएं न होना, अग्निशमन उपकरण (Fire Fighting Equipment) का अपडेट न होना और चालक के पास में ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं होना समेत अन्य कमियां शामिल हैं।
परिवहन विभाग ने जो बसें जब्त की हैं, उनका परमिट और फिटनेस नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों को सुरक्षा के लिए स्कूल बस के लिए मोटरयान नियमावली में वर्ष 2019 में बड़ा संशोधन किया है। इसमें बच्चों की सुरक्षा से संबंधित स्कूली वाहनों में हर मानक को शामिल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि स्कूली वाहनों की जांच के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नियम का उल्लंघन करने पर चालान और जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है
हर स्कूल में परिवहन सुरक्षा समिति गठित होगी
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई है। इसमें उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 2019 के नियम के तहत स्कूल स्तर पर विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi