सुपरटेक की एक सोसायटी में बवाल के बाद पुलिस ने बीच-बचाव शुरू कर दिया है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 74 में बनी सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में शुक्रवार रात सोसायटी गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को एक व्यक्ति ने फाड़ दिया है। ये घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद पोस्टर लगाने वाले ने ट्वीट करके पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। बताया गया कि आपसी लेनदेन को लेकर विवाद था जिसके चलते पोस्टर फाड़ा गया।
थाना 113 इलाके के सेक्टर 74 केप टाउन सोसाइटी में रहने वाले नवीन दुबे ने सोसाइटी के गेट पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्टर लगाया था। नवीन दुबे का आरोप है कि सोसाइटी में ही रहने वाले व्यक्ति शंभू सिंह और सौरव सिंह ने देर रात सोसाइटी गेट पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया है। जिसकी रिकॉर्डिंग सोसाइटी गेट पर लगे सीसीटीवी में हो गई है।
जिसके बाद सोसायटी निवासी नवीन दुबे ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ना आस्था के साथ खिलवाड़ करना है। थाना सेक्टर 113 प्रभारी ने बताया कि शंभू सिंह ने नवीन दूबे के बैनर को पैसो के लेन देन व पोस्टर पर अपना नाम ना होने के कारण में फाड़ दिया है। थाना सेक्टर 113 पुलिस बल मौके पर मौजूद है, दोनों पक्षों को थाने पर लाकर बातचीत की जा रही है।
(सौ. भास्कर)