Jyoti Shinde, Editor
लाखों लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस जल्द ही नए तेवर..नए कलेवर में नज़र आएगा। नोएडा ऑथोरिटी ने 25 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई की स्ट्रीट की तर्ज पर सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इस एक्सप्रेस वे (Expressway) को ना केवल शानदार और खूबसूरत बनाया जाएगा बल्कि 5 अलग-अलग डिजाइन के फाउंटेन भी लगाए जाएंगे।
एक्सप्रेसवे पर जी-20 के स्कल्पचर बनाए जाएंगे. इसके अलावा फूलों से भी सजाया जाएगा. दोनों ओर 10-10 मीटर की 200-200 क्यारियां बनाई जाएंगी. महामाया फ्लाईओवर से लेकर परी चौक तक दोनों ओर ये क्यारियां होंगी. इसके अलावा इस हिस्से को आकर्षक लाइटों से भी सजाने की तैयारी प्राधिकरण के बिजली विभाग ने कर ली है. इसके अलावा अलग-अलग थीम पर पेंटिंग कराई जाएगी. जिनमें पानी, डांसिंग और स्वच्छता संदेश समेत अन्य चीजें रहेंगी. जिस पर तेजी से काम शुरू हो गया है। तीन महीने में प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्लान है.
फाउंटेन से खूबसूरती बढ़ेगी
जानकारी के मुताबिक पहला फाउंटेन महामाया फ्लाईओवर के पास बनेगा. इसका डिजाइन स्टेप-बाई-स्टेप वाला होगा. दूसरा सेक्टर-94 के पास और तीसरा फाउंटेन एडवंट के नजदीक बनेगा. इसके बाद नोएडा गेट के पास दो फाउंटेन बनाए जाएंगे. इनमें महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाले फाउंटेन की लागत सबसे ज्यादा करीब 2 करोड़ रुपये है. करीब 4 करोड़ की लागत से ये 5 फाउंटेन तैयार होंगे.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida-Greater Noida Expressway). इस एक्सप्रेस-वे के बाद लोगों के लिए ग्रेटर-नॉएडा जाना बेहद आसान हो गया है. नोएडा साउथ के इलाके को इस सड़क का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को इसीलिए लाइफलाइन भी कहा जाता है.