नोएडा हो, ग्रेटर नोएडा या फिर एनसीआर का कोई और इलाका गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती की परेशानी शुरू होने लगती है। बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा की राधा कुंज रेजिडेंसी सोसायटी से आ रही है। जहां पिछले एक हफ्ते से लोगों के घरों में बिजली गुल है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने इकट्ठा होकर बिल्डर और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक-1 समेत नोएडा एक्सटेंशन की कई सोसायटी अंधेरे में डूबी
गुस्साई महिलाओं ने सोसायटी के गेट पर ताला लगा दिया। महिलाओं ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगा दिए। हंगामा बढ़ने पर बादलपुर पुलिस पहुंची तो महिलाओं ने अंदर घुसने नहीं दिया। साथ ही महिलाओं ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी। किसी तरह आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। हालांकि देर शाम तक बिजली की आपूर्ति सोसायटी में नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें: 10 घंटे से नोएडा की इस सोसायटी में बवाल..देखिए वीडियो
बिना पावर बैकअप वाली सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा बच्चों और बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है। 7 दिनों में बिल्डर की ओर से जब कोई व्यवस्था नहीं की गई तो लोगों ने खुद ही चंदा इकट्ठा कर जनरेटर की व्यवस्था की, जिसे वे जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं।
कनेक्शन न होना बताकर काटी गई बिजली
निवासियों का कहना है कि एक साल पहले कुछ बिल्डरों ने मिलकर राधा कुंज रेजिडेंसी सोसायटी बनाई थी। सोसायटी में कुल 60 परिवार रहते हैं। सोसायटी का कुछ हिस्सा अभी खाली है। प्रॉपर्टी खरीदते समय बिल्डर की ओर से कहा गया था कि सारी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन सुविधाओं का हाल यह है कि बिजली तक नहीं आती है। बिजली विभाग की टीम ने बिजली की कटौती यह कह कर काट दी कि इस सोसायटी के लिए बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। जिसके बाद से लोग अंधेरे में रह रहे हैं।