नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा..आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-78 में बने महागुन मॉडर्न सोसायटी का है। जिसमें आवारा कुत्तों ने अपने पालतू कुत्ते के साथ पार्क में टहल रही महिला पर हमला बोल दिया। महिला ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। कुत्ते काफी देर तक उसका पीछा करते रहे और उसे काटने की कोशिश करते रहे। महिला ने अपने कुत्ते को गोद में उठाया और काफी लंबी दौड़ लगाई। यह वीडियो मंगलवार शाम का बताया जा रहा है।
दरअसल सोसायटी में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए सोसायटी के पार्क के अंदर गई थी जहां आवारा कुत्तों ने उसके कुत्ते पर हमला कर दिया। अपने कुत्ते को बचाने के प्रयास में महिला कुत्ते को गोद में उठाकर भागने लगी जिसके बाद आवारा कुत्तों ने उन पर भी हमला बोल दिया। वहीं वारदात के बाद स्थानीय लोग बच्चों को लेकर सहमे हुए हैं।
उनका कहना है कि वह बाहर निकले तो कैसे। आवारा कुत्तों की वजह से उन्हें हमेशा डर सताता रहता है। बीते दिनों भी कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आए थे जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण सक्रिय हुआ था और पालतू कुत्तों के आम लोगों को काटने पर जुमार्ना लगाने का प्रावधान भी किया गया था। लेकिन आवारा कुत्तों को लेकर कोई भी बड़ी योजना कारगर दिखाई नहीं दे रही है।
Read:- mahagun moderne society , noida sector 78 , dog attack, street dog, uttar pradesh, dog lover