Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के रनवे पर विमानों का ट्रायल रन फिलहाल टल गया है। ट्रायल रन टलने के पीछे का कारण टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) के अधूरे निर्माण को बताया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से सितंबर में विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। अधिकारियों ने इसी साल अप्रैल में दावा किया था कि एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। यहां 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर तैयार है। इस पर लाइटें समेत उड़ानों से संबंधित उपकरण लगाने का काम अब पूरा हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के इस रूट पर गाड़ी दौड़ाने वाले ..पहले ये ख़बर पढ़िए
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर का काम भी करीब पूरा होने को है। फिनिशिंग का काम भी पूरा होने वाला है। टर्मिनल बिल्डिंग का ढांचा बनकर तैयार हो गया है। बिल्डिंग में शीशे लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही, टावर के लिए जरूरी मशीन, तकनीक और उपकरणों की खरीद कर ली गई है, लेकिन टर्मिनल टावर का कुछ काम अभी अधूरा बताया जा रहा है। यहां यात्रियों के बोर्डिंग, चेकइन और आउट से संबंधित उपकरण लगाने का काम हो रहा है, जिसे पूरा होने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है। इस वजह से जून में ट्रायल रन संभव नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के मृदुल ने NEET में लहराया परचम
रनवे बनकर है तैयार
अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल के लिए टर्मिनल (Terminal) का काम पूरा होना आवश्यक है। यात्री को विमान तक पहुंचने के लिए टर्मिनल से होकर जाना होगा। ऐसे में उनकी सुरक्षा, बोर्डिंग पास समेत अन्य उपकरणों का ट्रायल होना जरूरी है, जिससे एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही सुरक्षा समेत अन्य कार्यों में प्रयोग होने वाले उपकरणों की कमियों को तलाश कर दूर किया जा सके। लेकिन, उड़ान के लिए रनवे बनकर बिल्कुल तैयार हो चुका है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग में अभी काम चल रहा है। ट्रायल से पहले इसे पूरा करना है। उम्मीद है कि अगले महीने तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा।