Supertech-1 से बड़ी ख़बर आ गई..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR
Spread the love

सुपरेटक इकोविलेज 1(Ecovillage-1) ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की एक बड़ी सोसाइटी है जहां करीब 5000 परिवार रह रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि यहां ग्रेटर नोएडा और NCR के चकाचौंध से दूर अंदर समस्याओं की एक गहरी और अंधेरी खाई है जिस वजह से यहां रहने वाले लोगों का जीवन संघर्ष और संकट में है।

नया मामला किराए पर फ्लैट लेने को लेकर है। आरोप है कि गेट पास के नाम पर 2000 से 7000 रुपए तक वसूला जा रहा है। यहां तक कि सोसाइटी के इंटरनल शिफ्टिंग के लिए पैसे की रसीद काटी जा रही है जिस कारण आम मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

कल रविवार को इसी क्रम में निवासियों ने यहां के फैसिलिटी मैनेजमेंट का घेराव किया। एक महिला जो वीडियो में दिख रही है आरोप है कि उससे गेट पास के लिए 2000 रुपया और उसके अलावा 15 दिन का किराया जो 5500 रुपया था,फैसिलिटी द्वारा मांगा जा रहा था जबकि वो किराए का मकान no.broker.com के थ्रू लिया था।

बिल्डर की मनमानी को समझने के लिए एक बात ये समझनी जरूरी है की वाई जी एस्टेट जो सुपरटेक की ही एक कंपनी है और यहां के रख रखाव को देखती है।अब Y G एस्टेट ने एक एस्टेट प्रॉपर्टी के नाम से कंपनी खोल कर यहां रिहायशी एरिया में उसका ऑफिस बनाया है। यहां रेंट पर फ्लैट लेने वाले फिजूल की पर्ची कटने से परेशान हैं।

कई निवासी इस बात से परेशान और आहत हैं की y g एस्टेट गेट पास के लिए 2000 रुपया लेने के पहले एस्टेट प्रॉपर्टी के पास भेजती है जहां 15 दिन का किराया मांगा जाता है और न उसका कोई बिल निवासियों को दिया जाता है।गेट पास तभी बनाया जाता है जब एस्टेट प्रॉपर्टी टैक्स ले लेती है।

निवासियों का कहना है की Y G एस्टेट जो सोसाइटी के रख रखाव और देखभाल के लिए परिसर में नियुक्त है उससे अपना काम भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है।चारों तरफ कूड़ा,मलवा,जल भराव व्याप्त है जिस कारण आधी सोसाइटी में बदबू और पूरे सोसाइटी में मच्छर जनित महामारी का खतरा बना हुआ है।इसके अलावा लीकेज,सीपेज,बागवानी,पार्किंग,लिफ्ट,फायर,क्लब की समस्या अलग से व्याप्त है और ऊपर से वसूली से यहां के लोग आहत और आक्रोशित हैं तथा सरकार एवम प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं इस आशा और उम्मीद में की कोई तो सुनेगा और यहां के जीवन स्तर में सुधार होगा।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-