अगर आप ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेकर स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बनाना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 22 भूखंड की योजनाओं को लॉन्च की है, जहां पर सिर्फ हॉस्पिटल, स्कूल और यूनिवर्सिटी ही बनाए जा सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई..क्या है अंतिम तारीख
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने 22 भूखंड के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए मंगलवार को ही आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक है. आवंटित भूखंड में केवल स्कूल, हॉस्पिटल या कॉलेज ही बनाए जा सकते हैं.
अथॉरिटी ने जो स्कीम लॉन्च की है उसमें नर्सरी स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी या वोकेशनल संस्थान खोले जाएंगे. ये भूखंड ओमीक्रॉन 3, पाई-टू, म्यू, सेक्टर-3, सेक्टर-12, नॉलेज पार्क-5, टेकजोन-टू, नॉलेज पार्क-3, टेकजोन 4, नॉलेज पार्क -1 और सेक्टर-1 में स्थित हैं. ये भूखंड 1200 वर्ग मीटर से लेकर 3.32 लाख वर्ग मीटर तक हैं.
ऐसे करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट http://www.greaternoidaauthority.in/ और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल https://etender.sbi पर जाकर अप्लाई करना होगा. सारा डिटेल आप यहां से देख सकते हैं.