क्या ITV नेटवर्क छोड़ रहे हैं मैनेजिंग एडिटर राकेश सिंह?

TV
Spread the love

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क(ITV Network) और इंडिया न्यूज़ से बड़ी ख़बर आ रही है. सूत्रों की माने तो मैनेजिंग एडिटर के तौर पर आईटीवी नेटवर्क के इनपुट की रीढ़ बन चुके राकेश कुमार सिंह जल्द कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि दो बड़े चैनलों की एचआर टीम ने राकेश कुमार सिंह से संपर्क किया है. हालांकि ख़ुद राकेश कुमार सिंह अभी इन ऑफर्स पर असमंजस में बताए जा रहे हैं. उनकी दुविधा की दो बड़ी वजहें मानी जा रही है- पहली वजह तो मैनेजमेंट के साथ उनकी करीबी है और दूसरी वजह हाल में ही संस्थान ने उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है.

साल 2023 के नवंबर महीने में जब प्रमोशन और इंक्रीमेंट की घोषणाएं की गई थीं, तब राकेश कुमार सिंह को आईटीवी नेटवर्क के ग्रुप इनपुट हेड का ज़िम्मा सौंपा गया था. महज़ एक महीने बाद ही न्यू ईयर गिफ़्ट के तौर पर संस्थान ने उन्हें मैनेजिंग एडिटर का तमग़ा भी दे दिया. राकेश कुमार सिंह क्या वाक़ई नए चैनल का रूख करेंगे या फिर ये महज़ अफ़वाह है, ये जानने के लिए हमारी टीम ने राकेश कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई.

राकेश कुमार सिंह का आईटीवी नेटवर्क के साथ क़रीब एक दशक का नाता है. कोविड काल हो या फिर अन्य कोई चुनौती का वक़्त , उन्होंने हमेशा आईटीवी नेटवर्क के हितों को सर्वोपरि रखा. लेकिन क्या अब एक नई प्रोफ़ेशन चुनौती को स्वीकार करने का वक़्त आ गया है ?

आईटीवी नेटवर्क के सूत्रों की माने तो राकेश कुमार सिंह को तोड़ने की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाएंगी. लोकसभा चुनावों से पहले ग्रुप के एडिटर इन चीफ़ राणा यशवंत और मैनेजमेंट दोनों ही नहीं चाहेंगे कि राकेश कुमार सिंह संस्थान छोड़कर जाएं. राकेश कुमार सिंह आईटीवी नेटवर्क से जुड़े सभी प्लेटफ़ॉर्म के लिए कंटेंट की प्लानिंग और इनपुट का ज़िम्मा सँभाल रहे हैं. इंडिया न्यूज़, न्यूज़ एक्स, आईटीवी नेटवर्क के रिजनल चैनल, वेबसाइट और अख़बार इन सभी में ख़बरों के इतर मैनेजमेंट से जुड़ी रणनीति में भी राकेश कुमार सिंह की सलाह को तरजीह दिया जाता है. इन दिनों वो नेटवर्क के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी काफ़ी एक्टिव हैं. #PMBOLENGE (हैशटैग पीएम बोलेंगे) के नाम से उन्होंने एक सीरीज़ शुरू की है, जो काफ़ी चर्चा में है.

राकेश कुमार सिंह ने लंबे वक़्त तक राजनीतिक रिपोर्टिंग की है. संसद कवर किया है. इसके अलावा पीएमओ, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय से लेकर तमाम बड़े मंत्रालयों को सालों तक कवर किया है. सरकारी मंत्रालयों के अंदरखाने की खबर हो, इनसाइड स्टोरी हो या कोई बड़ी ब्रेकिंग, उन्होंने ख़बरों के बूते धाक जमाई है. पत्रकारिता में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राकेश कुमार सिंह केंद्र की सियासत की गहरी समझ रखते हैं. उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट से लेकर तमाम राष्ट्रीय दलों और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की रिपोर्टिंग की है. यही वजह है कि लोकसभा चुनावों से पहले बड़ी ज़िम्मेदारी और आर्थिक पैकेज के साथ कुछ बड़े चैनल उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने में जुट गए हैं