dhruba mukherjee joins as Director at ABP Network and CEO ABP Pvt Ltd

ABP नेटवर्क में बड़ी एंट्री..अविनाश पांडे की जगह ये बने नए CEO

TV
Spread the love

एबीपी नेटवर्क(ABP Network) से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। अविनाश पांडे की जगह नेटवर्क ने ध्रुव मुखर्जी(Dhruba Mukherjee) को डायरेक्टर एबीपी नेटवर्क और CEO एबीपी प्राइवेट लिमिटेड (Director at ABP Network and CEO ABP Pvt Ltd) की जिम्मेदारी सौंपी है। 1997 में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी (Star Network) अब एबीपी नेटवर्क को ज्वाइन करने वाले ध्रुव मुखर्जी ने अपनी मेहनत से नया मुकाम हासिल किया है।

ये भी पढ़ें: ABP के पत्रकारों को इंक्रीमेंट दिलवाकर इन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया

कोलकाता में जन्मे और पले-बढ़े ध्रुव मुखर्जी सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता से बी.कॉम (ऑनर्स) हैं..ध्रुव ने कोलकाता यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले IISW&BM से MBA किया है..साथ ही वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं। आगे की पढ़ाई उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी की है।

ख़बरी मीडिया की तरफ से ध्रुव मुखर्जी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।