नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
ग्रेटर और नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो(Aqua Line Metro) में यदि आप भी रोजाना सफर करते हैं, तो ये खबर काम की है। क्योंकि अब लोगों को डायनेमिक क्यूआर कोड(QR CODE) से भी टिकट भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटर के जरिए कोड लगाया जाएगा। Upi के जरिए टिकट की अमाउंट का भुगतान किया जा सकेगा। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन के 40 फ्लैट खरीदारों का ऐक्शन..बिल्डर को टेंशन
एक्वा लाइन का संचालन कर रही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) धीरे धीरे सुविधाओं को बढ़ा रहा है। इसी क्रम में डायनेमिक क्यूआरकोड की शुरुआत भी होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की इन सोसायटी वालों की CM से गुहार..अब तो घर दिला दो सरकार!
अधिकारियों ने ये बताया कि क्यूआरकोड को इस लाइन के सभी 21 स्टेशनों के टिकट काउंटर पर लगाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन से आने वाले लोग काउंटर पर पहुंचकर क्यूआरकोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर गतंव्य तक टिकट राशि का भुगतान कर सकेंगे। इसलिए लिए लगी स्क्रीन का हर रंग बार बार बदलता रहेगा। भुगतान होते ही कर्मचारी के सामने लगी स्क्रीन पर भुगतान की जानकारी आ जाएगी। इसके बाद आप काउंटर से पेपर टिकट ले सकेंगे। ऐसे में ये परेशानी भी दूर हो जाएगी कि फुटकर पैसे नहीं है। वहीं इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी लंबी लाइनों में भी कमी आएगी।
स्मार्ट कार्ड के जरिए भी कर सकेंगे सफर
इस लाइन पर स्मार्ट कार्ड के जरिए भी लोग सफर कर सकते हैं। कार्ड को लेने की फीस मात्र 100 रुपए है। इसके बाद इसको रिचार्ज कराना पड़ता है। इसमें 50 रुपए बैलेंस रखना अनिवार्य है, पहले सीमा केवल 10 रुपए ही थी। कार्ड से प्रयोग करने पर यात्रा के किराए पर 10 की छूट भी मिलती है।