Jyoti Shinde,Editor
ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां हनुमान मंदिर चौराहे से लेकर सूरजपुर की तरह लगने वाले जाम से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। और फुटओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं ताकि सुबह सुरक्षित बच्चे सड़क क्रॉस करके अपने-अपने स्कूल जा सकें।
ये भी पढ़ें: Noida News: सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से आगे इन गाड़ियों पर बैन
इसके लिए सोसायटी की तरफ से स्थानीय बीजेपी नेता डीके जायसवाल समेत सदस्यों के दल ने विधायक तेजपाल नागर जी से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद विधायक तेजपाल नागर जी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को फौरन चिट्ठी लिखी। जिसके मुताबिक
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर सावधान..बकाया नहीं दिया तो..!
- इकोविलेज-1 के सामने बने नाले को ढका जाए। क्योंकि इससे ना सिर्फ बदबू और मच्छर पनप रहे हैं बल्कि जानवरों के लिए साथ इंसानों के लिए भी ये ख़तरनाक है।
- इकोविलेज-1 के गेट नंबर 2-3 के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स की व्यवस्था की जाए।
- इकोविलेज-1 के पास मौजूद गोलचक्कर पर CCTV और स्पीड ब्रेकर का काम जल्द शुरू हो।
- इलाके की सुरक्षा पर भी पुलिस-प्रशासन की तरफ से ध्यान दिया जाए।
विधायक तेजपाल नागर जी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को चिट्ठी लिखकर इकोविलेज-1 के स्थानीय लोगों की मांग जल्द सुलझाने की अपील की है।