नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
आजकल UPI ऐप्स से पेमेंट करना नॉर्मल हो गया है, शहर से लेकर गांव तक में पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, GPay, PhonePe और या Paytm हो कई ऐसे पॉपुलर एप हैं जो बहुत ही ज्यादा सेफ मानें गए हैं, लेकिन इन्हीं के साथ अतिरिक्त सावधानी रखना भी बहुत जरूरी है।
ऐसे में जानिए कुछ जरूरी टिप्स
स्क्रीन लॉक एप का करें इस्तेमाल: यदि आप अपने स्मार्टफोन में UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही ऐप को भी फिंगरप्रिंट या पिन की मदद से ही अनलॉक करें। ऐसे में धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
UPI Pin को भूलकर भी न करें शेयर: UPI पिन किसी भी डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे अहम हिस्सा होता है। ऐसे में इस बात को जरूर याद में रखें कि कहीं भी पिन को लिख के न छोड़े। वहीं, गलती से भी पिन को शेयर न करें। ऐसी गलती भूल से भी हो जाए तो तुरंत पिन को बदलें।
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: रॉकेट जैसी स्पीड चाहिए..फौरन बदल दें फोन की ये सेटिंग्स
किसी भी लिंक पर यूंही न क्लिक करें : आजकल ऑनलाइन फ्रॉड कभी भी कैसे भी हो जाते हैं। वहीं, ठगी करने वाले अलग अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यदि इनके द्वारा भेजी गई लिंक में आप गलती से भी क्लिक कर देते हैं तो फ्रॉड होने से कोई नहीं रोक सकता ही।
UPI ऐप को हमेशा अपडेट रखें: इस बात को ध्यान में रखें कि UPI ऐप को अपडेट रखें। क्योंकि, कंपनियां समय समय पर न्यू न्यू फीचर्स ऐप्स में शामिल करती हैं। साथ ही ऐप के लिए कई सिक्योरिटी अपडेट को भी जारी किया जाता है।