ग्रेटर नोएडा की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज के फ्लैट खरीदारों को प्राधिकरण ने बड़ा झटका दिया है। सुपरटेक के तीनों प्रोजेक्ट पर रजिस्ट्री का इंतजार और ज्यादा बढ़ गया है। अथॉरिटी ने जो लिस्ट जारी की है उसमें सबसे ज्यादा पैसा सुपरटेक बिल्डर का ही बकाया है। अथॉरिटी के वेबसाइट के अनुसार सुपरटेक लिमिटेड पर 676.64 करोड़ रुपये बकाया है.
इन प्रोजेक्ट्स पर सबसे ज्यादा ग्रहण
नोएडा अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर कुल 115 प्रोजेक्ट की लिस्ट अपडेट की थी. जिसमें कुल 15 प्रोजेक्ट NCLT (National Company Law Tribunal) में चला गया है. इनमें सुपरटेक लिमिटेड, अजनारा इंडिया लिमिटेड, ग्रेनाईट गेट लिमिटेड, आईवीआरसीएल, शुभकामना बिल्डटेक, लोजिक्स सिटी,थ्री प्रोजेक्ट, टुडे होम्स, जीएसएस प्रोकोन, ओपुलेंट, हिसिएंडा, लोजिक्स इंफ़्रा, डोसिले शामिल है.
ऐसे में सुपरटेक (Supertech) के फ्लैट खरीदारों को अब ये लगने लगा है कि इतना पैसा कभी बिल्डर ऑथोरिटी को दे भी नहीं पाएगा। और जब तक अथॉरिटी को पैसा नहीं जाएगा तब तक रजिस्ट्री ना ही समझें।