अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपका दिल्ली आना-जाना होता है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना, जो दिल्ली और ग्रेटर नोएडा को सीधे जोड़ेगी पर नोएडा प्राधिकरण ने अब नए जोश के साथ काम शुरू कर दिया है।
प्राधिकरण ने परियोजना लागत के आकलन के लिए IIT दिल्ली को एक प्रस्ताव भेजा है। माना जा रहा है कि इस पर करीब 801 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आईआईटी दिल्ली के सटीक लागत बाद प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगी, जहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे शुरू होता है। इससे दिल्ली से परी चौक तक की पूरी सड़क नॉन-स्टॉप, हाई-स्पीड कॉरिडोर बन जाएगी। एलिवेटेड रोड को दिल्ली के मयूर विहार से जोड़ा जाएगा। यह सड़क 5.96 किलोमीटर लंबी होगी। इससे नोएडा की फिल्म सिटी के पास लगने वाला ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगा।