गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोग बेसब्री से स्वीमिंग पुल में डुबकी लगाने और मस्ती करने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यहां बात डुबकी लगाने की नहीं व्यवस्थाओं को डुबकी लगाने की हो रही है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें आई है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से। जो यहां की व्यवस्था की पोल खोल रही है।
हल्की सी बारिश में सुपरटेक इकोविलेज-1 का इतना बुरा हाल हो जाएगा शायद ही यहां रहने वाले लोगों ने सोचा होगा।
ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर नहीं होने की वजह से जहां देखो वहां की पाइप से पानी बहता नजर आ रहा है। बेसमेंट का हाल तो और भी बुरा है। ऐसा लग रहा है जैसे वहां कोई स्वीमिंग पुल बन गया है।
बेसमेंट में पाइप से पानी की मोटी धार ऐसे बह रही है जैसे टैंकर से पानी आ रहा हो। सोचिए अभी बारिश का मौसम भी नहीं है। अगर बारिश एक दो दिनों तक लगातार हो तो सोसायटी का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।सबसे बड़ा सवाल है कि हर महीने एक टावर से लाखों रुपए बतौर मेंटनेंस वसूलने वाला मैनेजमेंट इन चीजों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है।