अगर आपने सुपरटेक में फ्लैट बुक करवाया है और अभी तक आपको आपका flat नहीं मिला है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) के प्रोजेक्ट में फंसे बायर्स को बड़ी खुशखबरी दी है जिससे बायर्स को अब फ्लैट मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मुश्किलों से घिरे सुपरटेक ग्रुप को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन लेने की अनुमति दे दी है। इससे सुपरटेक (Supertech) के 18 प्रोजेक्ट्स में फंसे करीब 20 हजार बायर्स को फ्लैट मिल सकेगा।
आईआरपी (IRP) की निगरानी में सुपरटेक 18 प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा है। लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से काम चालू रखने में दिक्कतें आ रही हैं। अब लोन मिलने का रास्ता साफ होने से काम तेजी पकड़ेगा। इससे हजारों बायर्स को राहत मिलेगी।
बता दें कि ऑक्ट्री कंपनी सुपरटेक (Supertech) को 1200 से 1500 करोड़ का लोन देगी। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुपरटेक (Supertech) ने अपना प्लान सौंपा था। इसमें सुपरटेक ने बताया था कि वह लोन कैसे चुकता करेगा। इस प्लान के आधार पर ही कोर्ट ने सुपरटेक को बाजार से लोन उठाने की अनुमति दी है। इससे उन हज़ारों फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्होंने सालों पहले फ्लैट बुक करवाया था लेकिन अपने ही फ्लैट के लिए उन्हें धक्के खाने पड़ रहे थे।