Noida News

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली नोएडा
Spread the love

नोएडा में बन रही चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर है खबर

Noida News: दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर है। नोएडा में बन रही चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) को लेकर खबर है कि चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक 5.96 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अक्टूबर तक शुरू होने की संभावना है। इस परियोजना की लागत 787 करोड़ रुपये है, जिसे यूपी सरकार और नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) मिलकर उठाने वाले है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा से डायरेक्ट कनेक्ट होगी मेट्रो..लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि सेतु निगम (Bridge Corporation) के अधिकारियों ने बताया कि एमजी कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को इस परियोजना के लिए चुना गया है। चयनित एजेंसी न केवल 6 लेन के एलिवेटेड रोड का निर्माण करेगी, बल्कि 5 साल तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी। फिलहाल परियोजना की मंजूरी की फाइल प्राधिकरण के पास है, जिसके बाद एजेंसी को औपचारिक रूप से काम सौंपा जाएगा।

इस एलिवेटेड रोड के 2 मुख्य होंगे कैरेज

इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के 2 मुख्य कैरेज होंगे-एक 5198 मीटर और दूसरा 4273 मीटर लंबा। यह मार्ग दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होकर शाहदरा ड्रेन के ऊपर से गुजरते हुए महामाया फ्लाईओवर के पास समाप्त होगा। इस परियोजना के पूरा होने पर, लगभग 10 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्री शामिल हैं।

हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा

यह नया मार्ग (New Route) न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि नोएडा लिंक रोड और DND फ्लाईओवर पर वाहनों के दबाव को भी कम करने में मदद करेगा। इससे क्षेत्र में यातायात की समस्या काफी हद तक हल होने की उम्मीद है।

लेकिन परियोजना की शुरुआत में अभी कुछ समय लग सकता है। एजेंसी को पहले क्षेत्र का सर्वेक्षण करना होगा, फिर ड्राइंग तैयार करनी होगी, जिसे आईआईटी से परीक्षण और मंजूरी की आवश्यकता होगी। इन प्रक्रियाओं में लगभग 3 महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है। इस परियोजना के पूरा होने पर, यह नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ेः Noida में कश्मीर का लुत्फ़..पढ़िए ये अच्छी ख़बर

फैक्ट फाइल : चिल्ला एलिवेटेड रोड

  • 787 करोड़ रुपये निर्माण का खर्च
  • 74 करोड़ रुपए पूर्व में खर्च
  • 13 प्रतिशत काम अब तक हुआ
  • 87 प्रतिशत अधूरा काम
  • 3.5 साल में काम पूरा किया जाना प्रस्तावित
  • 6 लेन का एलिवेटेड रोड
  • 5.96 किमी लंबाई