Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि वंदे भारत-अमृत ट्रेन का ठहराव अंबाला (Ambala) में भी होगा। कल यानी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या धाम के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन के दौरान ही 2 अमृत भारत (Amrit Bharat) और 6 वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। खास बात ये है कि नई दिल्ली (New Delhi) से मां वैष्णो देवी कटरा (Maa Vaishno Devi Katra) और अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली 2 वंदे भारत ट्रेन का अंबाला कैंट में 2-2 मिनट के लिए रुकेंगे।
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ की तरह चमकेगा पटियाला..CM भगवंत मान ने किया ऐलान
अमृतसर (Amritsar) से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में 8 कोच होगें, इन कोचों में कुल 530 सीट होगीं। कटरा से दिल्ली जाने वाली में 16 कोच (1138 सीट) शामिल होंगे। जबकि अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच की व्यवस्था की गई है। संभावना जताई गई है कि जनवरी के पहले हफ्ते तक इन ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। इन दोनों ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद अंबाला डिवीजन में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 4 तक पहुंच जाएगी।
बता दें कि अमृतसर से दिल्ली तक करीब साढ़े 5 घंटे और कटरा से दिल्ली के बीच 8 घंटे का समय लेगी। कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (22478) सुबह 6 बजे कटरा से निकलेगी। जो सुबह 11.44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली के लिए निकलेगी। दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दोपहर बाद 3 बजे (22477) कटरा के लिए खुलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22488 वंदे भारत ट्रेन सुबह साढ़े 8 बजे अमृतसर से रवाना होगी। दोपहर 01.50 बजे दिल्ली और यहां से दोपहर बाद 3.15 बजे वापस अमृतसर के लिए निकलेगी।
पहले दिन कटरा और अमृतसर से चलने वाली दोनों ट्रेनों का अंबाला कैंट में 30 दिसंबर को स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
पीएम मोदी कल इन ट्रेनों को देंगे हरी झंडी
डीआरएम भाटिया ने जानकारी दी कि कल यानी 30 दिसंबर को 6 वंदे भारत ट्रेनों और 2 अमृत भारत ट्रेनों (केवल सेकेंड सिटिंग और स्लीपर क्लास) को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इनमें श्री वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई, अयोध्या धाम से दरभंगा और अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम से दरभंगा, मालदा टाउन से सर. एम.विश्वेश्वर टर्मिनस (बेंगलुरु) शामिल हैं।
हफ्ते में इतने दिन चलेंगी ट्रेन
DRM मनदीप भाटिया ने आगे जानकारी दी कि अमृतसर से पुरानी दिल्ली और कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन हफ्ते के 6 चलेगी। 7वें दिन ट्रेन की मेंटेनेंस होगी। ट्रैक की क्षमता को देखते हुए 130 किमी प्रतिघंटा तक स्पीड होगी। शताब्दी की बात करें तो 120 से 125 किमी प्रतिघंटा से पटरी पर दौड़ती है। वंदे भारत ट्रेन करीब 52 सेकेंड में ही 100 KM की रफ्तार पकड़ लेती है।
कैंट स्टेशन पर होगा वंदे भारत का स्टॉपेज
डीआरएम के अनुसार, नई शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। इसलिए 4 वंदे भारत ट्रेनें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज के साथ परिचालन में होंगी। रेलवे के अनुसार, जालंधर-लुधियाना और अंबाला स्टेशन में 2-2 मिनट का स्टॉपेज रखा गया है। आम ट्रेनों की बात करें तो अमृतसर से दिल्ली तक पहुंचाने में 7 से साढ़े 7 घंटे तक का समय ले लेती है। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब 6 घंटे लगाती है, मगर वंदे भारत सवा 5 से साढ़े 5 घंटे में ही पहुंच जाएगी।
जानिए अमृत भारत ट्रेन की खासियत
अमृत भारत ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें पुश-पुल टेक्नोलॉजी (इस टेक्नोलॉजी से लैस ट्रेन में दो इंजन लगे होते हैं) का प्रयोग किया गया है। इस कारण बेटर एक्सीलेरेशन है, जिससे गाड़ी जल्दी से स्पीड पकड़ती है और रुकती है। इससे रूट पर आने वाले मोड़, ब्रिज, स्टेशन में काफी समय बचेगा। ट्रेन में सेमी-परमानेंट कप्लर्स लगे हैं, जो इसे जर्क फ्री बनाते हैं।
ट्रेन में फुली कवर्ड वेस्टिब्यूल्स लगे हैं, जिससे गाड़ी स्टेबल रहती है। ट्रेन के टॉयलेट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कम से कम पानी का यूज हो।
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक और दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दक्षिण भारत में बेंगलुरु से मालदा टाउन रूट पर दौडे़गी। वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस में दुनिया की 2 सबसे खास टेक्नोलॉजी है। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत दोनों ही टेक्नोलॉजी भारत में बनी है।