Chandigarh News: पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा मिलने वाला है। अब चंडीगढ़ (Chandigarh) में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने रायपुर कला में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Regional Driving Training Center) खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस केंद्र के लिए लगभग 4 एकड़ की जमीन की मार्किंग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सेंटर में ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर तथा लाइट मोटर व्हीकल (LMV) एवं हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइवर को ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, पब्लिक सेवाओं से जुड़े ड्राइवरों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग कोर्स भी करवाया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब को मान सरकार का तोहफा..पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी का बटाला में टेक्निकल कैंपस शुरू
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि यह कोर्स उन ड्राइवर (Driver) को भी कराया जाएगा जो खतरनाक एवं भारी सामान लेकर ड्राइविंग करते हैं। स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग से जुड़े ड्राइवरों का मूल्यांकन तथा पीरियोडिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। करीब 1 महीने की ट्रेनिंग इस केंद्र से लेने के बाद लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट में शामिल नहीं होना पड़ेगा।
मिनिस्ट्री ऑफ हाईवेज एंड ट्रांसपोर्ट (Ministry of Highways and Transport) के सहयोग से यह सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर को चलाने में दिलचस्पी रखने वाली एजेंसियों से प्रशासन की बात चल रही है। इसके लिए बाकायदा बिडिंग भी की गई थी। एक बार फर्म का नाम फाइनल होने पर यह सेंटर चालू हो जाएगा। इस सेंटर में गहन ट्रेनिंग के बाद सड़क हादसों की घटनाओं में भी कमी आएगी।
न्यूनतम 85 फीसदी अटेंडेंस जरूरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एप्लीकेंट को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए 29 घंटे का कोर्स करना जरूरी है। इसमें 8 घंटे की थ्योरी तथा 21 घंटे की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल है। यह लगभग 4 सप्ताह की होगी। न्यूनतम 85 फीसदी अटेंडेंस इस कोर्स को पूरा करने के लिए जरूरी है। थ्योरी पेपर तथा मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर द्वारा करवाए जाने वाले टेस्ट के बाद प्रोफिशिएंसी टेस्ट सर्टिफिकेट एप्लीकेंट को जारी किया जाएगा।
यह टेस्ट चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क (Children Traffic Park) सेक्टर-23 में होने वाले टेस्ट के समान होगा। जो एप्लीकेंट इस ट्रेनिंग कोर्स में शामिल नहीं होंगे, उन्हें पहले की तरह सामान्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सेक्टर-23 चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में टेस्ट देना होगा।
जानिए क्या-क्या ट्रेनिंग में होगा?
थ्योरिटिकल पार्ट (Theoretical Part) में ट्रेनिंग के दौरान ट्रैफिक एजुकेशन, बेसिक व्हीकल मेकैनिज्म डेमोंसट्रेशन, पब्लिक रिलेशंस, फर्स्ट एड, रोड एटीकेट एवं मैकेनिज्म, दुर्घटनाओं के कारणों तथा केस स्टडी आदि की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह प्रैक्टिकल पार्ट में बेसिक ड्राइविंग प्रैक्टिस स्किल, ड्राइविंग प्रैक्टिस ऑन रूरल एवं हाईवेज तथा शहरी सड़कों पर, ऊंचाई तथा निचली जगहों पर ड्राइविंग प्रैक्टिस, रिवर्स, पार्किंग आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।