CM मान का बड़ा फ़ैसला..पंजाब में दिखेगी गणतंत्र दिवस से रिजेक्ट हुई झाकियाँ

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: बडी खबर पंजाब से आ रही है। आपको बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर दिल्ली में होने वाली परेड से बाहर हुई पंजाब राज्य की झांकियां अब इसी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) तक राज्य के हर गली मोहल्ले में जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह फैसला लिया है। पहले चरण में 9 झांकियां तैयार हो रही हैं। वहीं, अगले चरण में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab को जल्द मिलेंगे नए डॉक्टर्स.. इन जिलों में होगी तैनाती

Pic Social media

पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) की योजना है कि झांकियों को उसी स्टाइल में पंजाब के सभी हिस्सों में घुमाया जाएगा, जिस तरह गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें दिखाया जाता है। इन्हें बकायदा ट्रॉलियों पर सज वाया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा हलके के प्रत्येक गांव में ले जाया जाएगा। प्रत्येक गांव में झांकी 10 से 15 मिनट के लिए रुकेगी।

दिल्ली स्थित पंजाब भवन में रखी जाएगी झांकी

एक खबर के मुताबिक पंजाब सरकार योजना है कि एक झांकी दिल्ली स्थित पंजाब भवन में भी रखी जाएगी। दिल्ली के विधायकों को इसे पंजाबी इलाकों में ले जाने की छूट रहेगी। पंजाब सरकार की ओर से परेड के लिए तीन झांकियां बनाई गई थीं। इनमें पंजाब शहीद व कुर्बानियों की गाथा, नारी शक्ति माई भागो की झांकी व पंजाब के अमीर सभ्याचार से जुड़ी झांकी शामिल थी।

पंजाब सीएम ने पहले कर दिया था ऐलान

आपको बता दें कि पंजाब की झांकी को जब केंद्र सरकार की तरफ से रद्द किया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिल्ली में होने वाले भारत पर्व में पंजाब की झांकी को भेजने की बात कहीं थी, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कह दिया था कि वह रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी नहीं भेजेंगे। वहीं, पंजाब और दिल्ली में पर खुद पंजाब की झांकियां निकालेंगे। ताकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रूबरू करवाया जा सकें।